18 May 2021 Current Affairs In Hindi : Daily Current Affairs GK Questions NTPC, UPSC
नमस्कार दोस्तों ! इस पोस्ट में 18 May 2021 के Important Today Current Affairs Gk शामिल हैं। '18 may 2021 Current Affairs' भारत और विदेश से संबंधित महत्वपूर्ण Current Affairs हिंदी में प्रकाशित किये गए है।
इसे भी पढ़े - 17 May current affairs
18 May 2021 Current Affairs In Hindi : GK Current Affairs today Hindi
Q1. विश्व भर में " विश्व उच्च रक्तचाप दिवस " (World Hypertension Day) कब मनाया जाता है?
A. 18 मई
B. 19 मई
C. 15 मई
D. 17 मई
A. 18 मई
B. 19 मई
C. 15 मई
D. 17 मई
Q2. मंगल ग्रह पर रोवर को उतारने वाला विश्व का दूसरा देश कौन बना है ?
A. चीन
B. अमेरिका
C. भारत
D. संयुक्त अरब अमीरात
Q3. अमेरिका के मैनहट्टन में आयोजित ' बिग 12 आउटडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप 2021 ' में पुरुषों की ऊंची कूद में किस भारतीय ने स्वर्ण पदक जीता ?
A. रौशन कुमार
B. तेजस्विनी शंकर
C. जगदीश रावल
D. इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में किस केंद्रीय मंत्री को 2021 के लिए "अंतर्राष्ट्रीय अदृश्य स्वर्ण पदक" से सम्मानित किया गया है?
A. रमेश पोखरियाल ' निशंक '
B. पियूष गोयल
C. नरेन्द्र सिंह तोमर
D. नितिन गडकरी
Q5. हाल ही में लांच सिक्किम के इतिहास पर आधारित पुस्तक " Sikkim : A History of Intrigue and Alliance " के लेखक कौन हैं ?
A. प्रीत मोहन सिंह मलिक
B. चेतन भगत
C. राधामोहन श्रीवास्तव
D. मोहन राजचौरी
Q6. पुरुष एकल वर्ग में टेनिस टूर्नामेंट " इटालियन ओपन 2021 " का खिताब किसने जीता है ?
A. नोवाक जोकोविच
B. राफेल नडाल
C. रोजर फेडरर
D. जैमी मुर्रे
Q7. निम्न में से किसने “ करीम अब्दुल - जब्बार सामाजिक न्याय चैंपियन पुरस्कार " की घोषणा की है ?
A. नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन ( NBA )
B. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ( IOA )
C. ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ( AITA )
D. इनमें से कोई नहीं
Q8. 2021 के लिए किस भारतीय को " व्हिटली अवार्ड्स " ( Whitley Awards ) से सम्मानित किया गया है ?
A. सेंगम चारू
B. फूमा रूई
C. नुकू फोम
D. लेजमा फोनी
Q9. हाल ही में सुर्खियों में रहा ' तुकाते या ताउते ' ( Taukate ) क्या है ?
A. सॉफ्टवेयर
B. न्यू धातु
C. चक्रवाती तूफान
D. सुपर कम्प्यूटर
Q10. हाल ही में “ राष्ट्रीय डेंगू दिवस " कब मनाया गया?
A. 12 मई
B. 16 मई
C. 10 मई
D. 14 मई
Q11. भारतीय मूल की किस महिला को हाल ही में अमेरिकी व्हाइट हाउस का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है ?
A. रवीना अग्निहोत्री
B. सुषमा राज
C. रेखा जॉर्ज
D. रीना टंडन
Q12. 17 से 23 मई के बीच मनाए जा रहे छठे “ संयुक्त राष्ट्र वैश्विक यातायात सुरक्षा सप्ताह " ( United Nations Global Road Safety Week ) का विषय क्या है ?
A. Drive Safely
B. Road Safety
C. Streets for Life
D. Safety for Family
Q13. निम्न में से किस राज्य की सरकार ने कोविड -19 रोगियों के लिए ' आयुष घर - द्वार ' कार्यक्रम शुरू किया है ?
A. छत्तीसगढ़
B. तेलंगाना
C. कर्नाटक
D. हिमाचल प्रदेश
Q14. फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO ) कौन नियुक्त हुए हैं ?
A. नरीमन राठौड़
B. गुंजन शाह
C. शम्स बहादुर
D. इनमें से कोई नहीं
Q15. विज्ञान के क्षेत्र में " किंग फैसल अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार " ( King Faisal International Prize ) प्राप्त करने वाले एकमात्र भारतीय कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया ?
A. सनोज नारायणन
B. विक्रम रेणु संतोषा
C. एम एस नरसिम्हन
D. अनुरमण श्रीगनेसा
Q16. 69 वीं “ मिस यूनिवर्स 2020 " का खिताब किसने जीता है ?
A. एंड्रिया मेजा
B. जूलिया गामा
C. जेनिक मैकेटा
D. एडलाइन क्वाड्रोस कैसलीनो
इन्हें भी पढ़े
अगर आप Daily Current Affair Hindi GK Question को download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel @hindigkonline को join कर सकते है। यहाँ पर Daily Test and weekly Current Affairs post किये जाते है।