29 April 2021 Current Affairs In Hindi : Daily Current Affairs GK Questions NTPC, UPSC
नमस्कार दोस्तों ! इस पोस्ट में 29 April 2021 के Important Today Current Affairs Gk शामिल हैं। 29 April 2021 Current Affairs' भारत और विदेश से संबंधित महत्वपूर्ण Current Affairs हिंदी में प्रकाशित किये गए है।
Q1. निम्नलिखित में से नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड ( NCDEX ) के एमडी और सीईओ कौन बने हैं ?
A. मोदी रेखा मेनन
B. अजय त्यागी
C. अरुण रस्ते
D. प्रमोद चन्द्र
Q2. निम्न में पंचायती राज मंत्रालय द्वारा श्रेणी -1 के तहत ई - पंचायत पुरस्कार 2021 का प्रथम पुरस्कार किसे दिया गया ?
A. उत्तर प्रदेश
B. असम
C. छत्तीसगढ़
D. ओडिशा
Q3. एशियाई विकास बैंक की वार्षिक रिपोर्ट 2020 के अनुसार , कोविड -19 संकट से लड़ने के लिए ADB ने भारत को कितने बिलियन डॉलर ऋण प्रदान किए ?
A. 3.5 बिलियन डॉलर
B. 1.5 बिलियन डॉलर
C. 2.5 बिलियन डॉलर
D. 2.7 बिलियन डॉलर
A. मोदी रेखा मेनन
B. अजय त्यागी
C. अरुण रस्ते
D. प्रमोद चन्द्र
Q2. निम्न में पंचायती राज मंत्रालय द्वारा श्रेणी -1 के तहत ई - पंचायत पुरस्कार 2021 का प्रथम पुरस्कार किसे दिया गया ?
A. उत्तर प्रदेश
B. असम
C. छत्तीसगढ़
D. ओडिशा
Q3. एशियाई विकास बैंक की वार्षिक रिपोर्ट 2020 के अनुसार , कोविड -19 संकट से लड़ने के लिए ADB ने भारत को कितने बिलियन डॉलर ऋण प्रदान किए ?
A. 3.5 बिलियन डॉलर
B. 1.5 बिलियन डॉलर
C. 2.5 बिलियन डॉलर
D. 2.7 बिलियन डॉलर
Q4. निम्न में चांडलर ' गुड गवर्नेस इंडेक्स 2021 ' ( CGGI ) में भारत किस स्थान पर है ?
A. 40 वें
B. 49 वें
C. 35 वें
D. 30 वें
Q5. किस प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्म संपादक और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता का हाल ही में 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
A. वामन भोंसले
B. रवि तेराई
C. नंदू शोखले
D. आजाद लोनावाला
Q6. भारत में एक लघु वित्त बैंक ( SFB ) के रूप में कार्य करने के लिए RBI से लाइसेंस प्राप्त करने भारत का पहला शहरी सहकारी बैंक ( UCB ) कौन बना है ?
A. भारत को - ऑपरेटिव बैंक
B. हिन्दुस्तान को - ऑपरेटिव बैंक
C. बॉम्बे मर्केटाइल को - ऑपरेटिव बैंक
D. शिवालिक मर्केटाइल को - ऑपरेटिव बैंक
Q7. 2021 में पद्म श्री से सम्मानित किस प्रसिद्ध गुजराती कवि और लोक गायक का हाल ही में निधन हो गया ?
A. गेतलसूद संतोजन लोढ़ी
B. अजय ठकराल
C. सुभागा पंडित रानी
D. दादूदान प्रतापदान गढ़वी
Q8. निम्न में से भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड ( BEML ) के नये चेयरमैन और प्रबंध निदेशक ( CMD ) कौन नियुक्त हुए हैं ?
A. अमित बनर्जी
B. उदय कोटक
C. जयदीप भटनागर
D. एस एन सुब्रह्मण्यन
Q9. ग्लोबल फोरकास्टिंग फर्म ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने वर्ष , 2021 के लिए भारत की GDP ग्रोथ रेट के अनुमान को 11.8 % से घटाकर कितना कर दिया है ?
A. 10.4 प्रतिशत
B. 10.5 प्रतिशत
C. 10.1 प्रतिशत
D. 10.2 प्रतिशत
Q10. प्रसिद्ध भारतीय - अमेरिकी लेखक झुम्पा लाहिड़ी का वह उपन्यास जिसे हाल में लांच किया गया ?
A. The Commonwealth of Cricket
B. Whereabouts
C. The Little Book of Encouragement
D. Unfinished : A Memoir
Q11. निम्न में से प्रत्येक वर्ष “ श्रमिक स्मृति दिवस " ( Workers Memorial Day ) कब मनाया जाता है?
A. 26 अप्रैल
B. 30 अप्रैल
C. 29 अप्रैल
D. 28 अप्रैल
Q12. सिपरी द्वारा 26 अप्रैल , 2021 को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 में सैन्य खर्च के मामले में भारत की रैंक क्या है ?
A. चौथा
B. तीसरा
C. दुसरा
D. पहला
यह भी पढ़िए
अगर आप Daily Current Affair Hindi GK Question को download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel @hindigkonline को join कर सकते है। यहाँ पर Daily Test and weekly Current Affairs post किये जाते है ।