4 April 2021 Current Affairs In Hindi : Daily Current Affairs Hindi GK Questions
नमस्कार दोस्तों ! इस पोस्ट में 4 April 2021 के Important Today Current Affairs Gk शामिल हैं। '4 April 2021 Current Affairs' भारत और विदेश से संबंधित महत्वपूर्ण Current Affairs हिंदी में प्रकाशित किये गए है।
A. डॉ . शैलेंद्र जोशी
B. डॉ . ज्ञानेन्द्र रणवरे
C. डॉ . विष्णु राय
D. इनमें से कोई नहीं
Important Current Affairs Gk आगामी SSC, UPSC, बैंक, रेलवे, क्लर्क, पीओ परीक्षा, के लिए सहायक होंगे । '4 April 2021 के बारे में यदि आपका Daily Current Affairs Gk Question है, तो कृपया comment करें और हमें बताएं ताकि हम इसे बेहतर बना सकें।
इसे भी पढ़े - 3 April current affairs
4 April 2021 Current Affairs in Hindi : GK Current Affairs today Hindi
Q1. “ सुपारीपालन " पुस्तक ( Suparipalana ) के लेखक कौन हैं, जिसे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा हाल ही में लांच किया गया ?A. डॉ . शैलेंद्र जोशी
B. डॉ . ज्ञानेन्द्र रणवरे
C. डॉ . विष्णु राय
D. इनमें से कोई नहीं
Q2. केंद्र सरकार ने प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को किसके जन्मदिन को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है ?
A. सरदार वल्लभभाई पटेल
B. डॉ . बीआर अंबेडकर
C. दीनदयाल उपाध्याय
D. भगत सिंह
Q3. निम्नलिखित में किस देश ने H - 1B वीजा पर लगे प्रतिबंध को समाप्त कर दिया है ?
A. चीन
B. रूस
C. अमेरिका
D. ब्रिटेन
Q4. निम्न में से कौन संसद के प्रत्येक सदन की कार्यवाही में संसद का सदस्य नहीं होते हुए भी भाग ले सकता है ?
A. भारत का महान्यायवादी
B. भारत का मुख्य न्यायाधीश
C. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
D. A और C दोनों
Q5. निम्नलिखित में से किसे केन्द्र सरकार ने हाल में ' सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड ' ( PESB ) का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?
A. मणिक नारायण राव
B. ए सहगल
C. रवि शेखर राय
D. मल्लिका श्रीनिवासन
Q6. निम्नलिखित में से भारतीय रेलवे का कौन - सा जोन पूर्ण रूप से विद्युतीकृत होने वाला देश का पहला जोन बन गया है ?
A. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
B. पश्चिम - मध्य रेलवे
C. दक्षिण - पूर्व रेलवे
D. दक्षिण - मध्य रेलवे
Q7. भारत के किस राज्य में 100 मेगावाट की क्षमता वाला सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जाएगा ?
A. बिहार
B. तेलंगाना
C. झारखण्ड
D. केरल
Q8. 31 मार्च को "दक्षिण एशियाई वुशु चैंपियनशिप 2021 में 70 किलोग्राम श्रेणी में किस भारतीय ने स्वर्ण पदक जीता?
A. साहिल अरमान
B. अनियाँ मिथुन
C. समीर लाखा
D. गौरवजीत सिंह
Q9. निम्न में से किसे ' क्षमता निर्माण आयोग ' ( Capacity Building Commission ) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
A. मुहम्मद उमर
B. श्री राज भरद्वाज
C.आदिल जैनुलभाई
D. जैनुद्दिन सिद्दिकी
Q10. केन्द्र सरकार ने 1 अप्रैल , 2021 से 31 मार्च , 2026 की अवधि के लिए मुद्रास्फीति ( Inflation ) का लक्ष्य कितना निर्धारित किया है ?
A. 7 प्रतिशत
B. 8 प्रतिशत
C. 9 प्रतिशत
D. 4 प्रतिशत
Q11. UN की किस संस्था ने “ Economic and Social Survey of Asia and the Pacific 2021 " जारी कर 2021-22 में भारत की विकास दर 7% होने का अनुमान लगाया है ?
A. इस्कैप ( ESCAP )
B. वर्ल्ड बैंक ( WB )
C. यूनेस्को ( UNESCO )
D. यूनिसेफ ( UNICEF )
अगर आप Daily Current Affair Hindi GK Question को download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel @hindigkonline को join कर सकते है। यहाँ पर Daily Test and weekly Current Affairs post किये जाते है।