1 April 2021 Current Affairs In Hindi : Daily Current Affairs GK Questions NTPC, UPSC
नमस्कार दोस्तों ! इस पोस्ट में 1 April 2021 के Important Today Current Affairs Gk शामिल हैं। '1 April 2021 Current Affairs' भारत और विदेश से संबंधित महत्वपूर्ण Current Affairs हिंदी में प्रकाशित किये गए है।
Important Current Affairs Gk आगामी SSC, UPSC, बैंक, रेलवे, क्लर्क, पीओ परीक्षा, के लिए सहायक होंगे । '1 April 2021 के बारे में यदि आपका Daily Current Affairs Gk Question है, तो कृपया comment करें और हमें बताएं ताकि हम इसे बेहतर बना सकें।
Q1. निम्नलिखित में 'एशियामनी बेस्ट बैंक अवार्ड्स 2021' में किस बैंक को "इंडियाज बेस्ट बैंक फॉर स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SMEs)" चुना गया?
A. एचडीएफसी बैंक
B. आईसीआईसीआई बैंक
C. यस बैंक
D. एसबीआई
A. एचडीएफसी बैंक
B. आईसीआईसीआई बैंक
C. यस बैंक
D. एसबीआई
Q2. NITI Aayog द्वारा 2022 तक भारत के स्वास्थ्य सेवा उद्योग को कितना बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान लगाया है ?
A. 310 बिलियन डॉलर
B. 272 बिलियन डॉलर
C. 372 बिलियन डॉलर
D. 390 बिलियन डॉलर
Q3. निम्नलिखित में 29 मार्च 2021 को मल्टीनेशनल एयर फोर्स एक्सरसाइज “ ऐस मीट 2021-1 " ( ACES Meet ) का आयोजन किसने किया ?
A. भारत
B. चीन
C. बांग्लादेश
D. पाकिस्तान
Q4. निम्म में किस देश के विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री सहित तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने इस्तीफा दे दिया है ?
A. रूस
B. अमेरिका
C. ब्राजील
D. ऑस्ट्रेलिया
Q5. निम्नलिखित में किस मराठी लेखक को 2020 के लिए " सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया गया है ?
A. उदय सिंह त्रिपाठी
B. शरण कुमार लिंबाले
C. विनोद राव अठवाले
D. नवल किशोर राठी
Q6. निम्नलिखित में कहां पर " वज्र प्रहार " नामक संयुक्त सैन्याभ्यास का आयोजन भारत और अमेरिका की विशेष सेना ने किया ?
A. नैनीताल
B. राउरकेला
C. शिमला
D. बकलोह
Q7. निम्नलिखित में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल ने किस प्रबंधन संस्थान में " आनंदम : द सेंटर फॉर हैपिनेस " का उद्घाटन किया ?
A. IIM , अहमदाबाद
B. IIM , हैदराबाद
C. IIM , लखनऊ
D. IIM , जम्मू
Q8. फिक्शन श्रेणी में मैगी ओ'फैरेल ने किस पुस्तक के लिए ' नेशनल बुक क्रिटिक्स सर्कल पुरस्कार 2020 ' जीता है ?
A. Everything Inside
B. Milkman
C. Hamnet
D. Improvement
A. Everything Inside
B. Milkman
C. Hamnet
D. Improvement
Q9. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए कितने करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ उत्पादन संबंधित प्रोत्साहन योजना (PLI) को मंजूरी दी है?
A. 10,900 करोड़ रुपये
B. 12,900 करोड़ रुपये
C. 15,160 करोड़ रुपये
D. 18,225 करोड़ रुपये
Q10. निम्नलिखित में केंद्र सरकार ने नए वाहनों की खरीद से पहले पुराने व्यक्तिगत वाहनों के स्क्रैप सर्टिफिकेट जमा करने पर कितने प्रतिशत रोड टैक्स छूट का प्रस्ताव रखा है ?
A. 20 प्रतिशत
B. 30 प्रतिशत
C. 25 प्रतिशत
D. 40 प्रतिशत
A. 20 प्रतिशत
B. 30 प्रतिशत
C. 25 प्रतिशत
D. 40 प्रतिशत
Q11. निम्नलिखित में से नवीनतम पुस्तक " Names of the Women " की रचना किसने की है ?
A. जीत थाइल
B. इला तिवारी
C. अर्जुन राही
D. चेतन भगत
Q12. निम्न में ' अंतर्राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दिवस की दृश्यता ' ( International Transgender Day of Visibility ) मनाया गया ?
A. 29 मार्च
B. 30 मार्च
C. 31 मार्च
D. 01 अप्रैल
इसे भी देखें -
अगर आप Daily Current Affair Hindi GK Question को download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel @hindigkonline को join कर सकते है। यहाँ पर Daily Test and weekly Current Affairs post किये जाते है।👇👇