28 February 2021 Current Affairs In Hindi : Daily Current Affairs Hindi GK Questions
आज 28 February 2021 है और 28 February 2021 तक के जितने भी Daily Current Affairs in hindi के प्रश्न बन सकते हैं उन सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को कवर करने की कोशिश की गई है ।
यह विशेष कर उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है जो NTPC, GROUP-D UPSC, SSC इत्यादि की तैयारी कर रहे हैं। निश्चित ही आपको यहां से hindi Current Affairs gk questions आपको परीक्षाओं में मिल सकते हैं।
यह भी पढ़े- 27 February current affairs
28 February 2021 Current Affairs in Hindi : GK Current Affairs today Hindi
Q1. निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है?
A. युसुफ पठान
B. अमित मिश्रा
C. शिखर धवन
D. उपर्युक्त और
A. युसुफ पठान
B. अमित मिश्रा
C. शिखर धवन
D. उपर्युक्त और
Q2. किस भारतीय खिलाड़ी को 'दावणगेरे एक्सप्रेस' के नाम से जाना जाता है, जिसने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है?
A. आर विनय कुमार
B. मोहम्मद शमी
C. इशांत शर्मा
D. टी नटराजन
Q3. फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी का नया सीईओ और प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
A. अजीत नारायण
B. शांतनु मित्रा
C. अखिल मिश्रा
D. सुरेश पैसारी
Q4. हाल ही में, जल ऊर्जा मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने क्लीन आइकॉन साइटों के चरण- IV के तहत कितने स्थलों का चयन किया है?
A. 14
B. 10
C. 15
D. 12
Q5. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के सद्भावना राजदूत कौन बनी हैं?
A. अग्नि पावलेंको
B. नतालिया वोडियानोवा
C. नीता सखिपोवा
D. एंटाना ज्योखोरोव
Q6. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के नए अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) किसे नियुक्त किया गया है?
A. नवीन रस्तोगी
B. अजय भरद्वाज
C. रितेश गांडेलवाल
D. शरद गोकलानी
Q7. 26 फरवरी 2021 को जी 20 सेंट्रल बैंक गवर्नर्स की बैठक किसकी अध्यक्षता में हुई थी?
A. इटली
B. भारत
C. अमेरिका
D. चीन
Q8. भारत की पहली समुद्री सुरंग कहां स्थापित की जा रही है ?
A. पणजी
B. सूरत
C. चेन्नई
D. मुम्बई
Q9. 27 फरवरी 2021 से चार दिवसीय “ खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स 2021 " का दूसरा संस्करण कहां शुरू हुआ है ?
A. शिमला
B. श्रीनगर
C. गुलमर्ग
D. कटक
इसे भी पढ़े -
Brand ambassador of in India in hindi
अगर आप Daily Current Affair Hindi GK Question को download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel @hindigkonline को join कर सकते है। यहाँ पर Daily Test and weekly Current Affairs post किये जाते है।👇👇