29 December Current Affairs In Hindi : Daily Current Affairs Hindi GK Questions NTPC, UPSC
हेलो दोस्तों, नमस्कार ! एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है। आज 29 December है और 29 December 2020 तक के जितने भी Important Current Affairs GK hindi के प्रश्न बन सकते हैं उन सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को कवर करने की कोशिश की गई है ।
यह विशेष कर उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है जो NTPC, GROUP-D UPSC, SSC इत्यादि की तैयारी कर रहे हैं। निश्चित ही आपको यहां से Hindi Current Affairs Gk Questions आपको परीक्षाओं में मिल सकते हैं । इसलिए आप हमारी साइट पर Daily Important Current Affairs Gk Question Answer हिंदी में पढ़ सकते हैं तो चलिए Today Current Affairs gk question hindi में शुरू करते हैं।
इसे भी पढ़े - 28 December Current Affairs
29 December 2020 Latest Current Affairs Hindi GK Questions answer : GK Current Affairs today Hindi
Q1. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहां पर वर्चुअली ' थुबल बहुद्देशीय परियोजना ' ( Thoubal Dam or Mapithel Dam ) का उद्घाटन किया ?
A. कटक
B. गैंगटक
C. इंफाल
D. गुवाहाटी
Q2. 26-27 दिसंबर 2020 को भारत और किस देश की नौसेना के बीच दक्षिण चीन सागर में ' पैसेज ' नामक युद्धाभ्यास सम्पन्न हुआ ?
A. इंग्लैंड
B. वियतनाम
C. रूस
D. चीन
Q3. निम्नलिखित में दशक का “ आईसीसी स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवार्ड " से किसे सम्मानित किया गया है ?
A. एम एस धोनी
B. रोहित शर्मा
C. ऋषभ पंत
D. शिखर धवन
Q4. भारत के सबसे बड़े व्यापार संगठनों में से एक एसोचैम के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
A. विनीत अग्रवाल
B. सुमंत सिन्हा
C. सुमन सिन्हा
D. राजीव श्रीवास्तव
Q5. पुडुचेरी के नए पुलिस महानिदेशक ( DGP ) कौन बने हैं ?
A. रणवीर सिंह कृष्णा
B. सत्येन्द्र गर्ग
C. गौरव राठौड़
D. दीप्तेश गोजी
Q6. केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक द्वारा हाल ही में लांच पुस्तक “ Sutranivednachi sutra- ek anbav " के लेखक कौन हैं ?
A. डॉ . रूपा चारी
B. डॉ . अनूप सिंह
C. डॉ . रिधिमा चौधरी
D. डॉ . श्रेयसी सुमन
Q7. किस भारतीय ने हाल ही में विश्व के सबसे हल्के और छोटे सैटेलाइट का निर्माण किया है ?
A. अजय कोंबल
B. सुदर भरद्वाज
C. निरंजन मूर्ति
D. एस रियासदीन
Q8. किस देश ने 2026 के अंत तक चंद्रमा पर पहला परमाणु रिएक्टर स्थापित करने की घोषणा की है ?
A. चीन
B. रूस
C. अमेरिका
D. जापान
Q9. फुल सॉलिड प्रोपल्शन रॉकेट स्टेज का सफल परीक्षण करने वाली भारत की पहली निजी अन्तरिक्ष कंपनी कौन बनी है ?
A. स्काईरूट एयरोस्पेस
B. स्काईहेड लिमिटेड
C. मूनवाल्क एयरोस्पेस
D. अर्थमूव एयरोस्पेस
Q10. हाल ही में डीआरडीओ द्वारा " साइंटिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड 2020 " से किसे सम्मानित किया गया ?
A. सदाशिव भंडारकर
B. अजीत देशपांडे
C. रवि कुमार
D. हेमंत कुमार पांडे
Q11. " A68a " क्या है , जिसने दुनियाभर के वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है ?
A. सुनामी
B. आइसबर्ग
C. साइक्लोन
D. गैस
Q12. पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ( Eastern Dedicated Freight Corridor - EDFC ) के " न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा सेक्शन " का उद्घाटन किसने किया ?
A. रामनाथ कोविंद
B. पियूष गोयल
C. नितिन गडकरी
D. नरेन्द्र मोदी
Join Our Telegram Channel For More Study Material And Pdf