27 December Current Affairs In Hindi : Daily Current Affairs Hindi GK Questions NTPC, UPSC
हेलो दोस्तों, नमस्कार ! आज 27 December है और 27 December 2020 तक के जितने भी Important Current Affairs GK hindi के प्रश्न बन सकते हैं उन सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को कवर करने की कोशिश की गई है ।
यह विशेष कर उन विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण है जो NTPC, GROUP-D UPSC, SSC इत्यादि की तैयारी कर रहे हैं। निश्चित ही आपको यहां से Hindi Current Affairs Gk Questions आपको परीक्षाओं में मिल सकते हैं । इसलिए आप हमारी साइट पर Daily Important Current Affairs Gk Question Answer हिंदी में पढ़ सकते हैं तो चलिए Today Current Affairs gk question hindi में शुरू करते हैं।
इसे भी पढ़े - 26 December Current Affairs
26 December 2020 Latest Current Affairs Hindi GK Questions answer : GK Current Affairs today Hindi
Q1. हाल ही में किस मंत्रालय ने " ई - संपदा " एप्प लॉन्च किया है ?
A. केन्द्रीय गृह मंत्रालय
B. केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय
C. केन्द्रीय खेल मंत्रालय
D. केन्द्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय
Q2. किस निकाय ने ' झटपट प्रोसेसिंग ' नामक पहल लांच की है ?
A. नीति आयोग
B. आयकर विभाग
C. आरबीआई
D. सेबी
Q3. हाल ही में किस टाइगर रिजर्व में भारत की पहली “ हॉट एयर बैलून वाइल्डलाइफ सफारी " लांच की गई है ?
A. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व
B. सुन्दरवन
C. बिलीगिरी रंगनाथ टाइगर रिजर्व
D. दांदेली - अंशी टाइगर रिजर्व
Q4. मणिकरण पावर लिमिटेड द्वारा भारत की पहली “ लिथियम रिफाइनरी " किस राज्य में स्थापित की जाएगी ?
A. ओडिशा
B. गुजरात
C. मध्य प्रदेश
D. पश्चिम बंगाल
Q5. हाल ही में अहमदाबाद में आयोजित BCCI की 89 वीं वार्षिक आम बैठक में BCCI से संबद्ध अंपायरों और स्कोररों की रिटायरमेंट की आयु 55 वर्ष षे बढ़ाकर कितनी कर दी गई ?
A. 65 वर्ष
B. 70 वर्ष
C. 60 वर्ष
D. 58 वर्ष
Q6. हाल ही में " अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस " ( International Human Solidarity Day ) कब मनाया गया ?
A. 17 दिसंबर
B. 18 दिसंबर
C. 20 दिसंबर
D. 19 दिसंबर
Q7. किस मोटर्स कंपनी ने " गो ग्रीन " नामक पहल शुरू की है ?
A. युंडई मोटर्स
B. महिन्द्रा मोटर्स
C. होंडा मोटर्स
D. टाटा मोटर्स
Q8. हाल ही में लांच " कोविड -19 : सभ्यता का संकट और समाधन " नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
A. अभिजीत बनर्जी
B. अमर्त्य सेन
C. कैलाश सत्यार्थी
D. डॉ . मनमोहन सिंह
Q9. “ शेर - ए - शोर - अंजेज़ " रचना के लिए सरस्वती सम्मान से सम्मानित किस ऊर्दू लेखक का हाल ही में निधन हो गया ?
A. जतिन राणा
B. गुलाम नबी ' कानपुरी '
C. शम्सुर्रहमान फारुकी
D. शेख शहरयार खान
Q10. हाल ही में जारी “ ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स 2020 ' में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में मुकेश अंबानी किस स्थान पर हैं ?
A. 09 वें
B. 08 वें
C. 05 वें
D. 11 वें
Q11. दुनिया के सबसे मशहूर लीग अमेरिका की NBA में खेलने वाले भारत के पहले बास्केटबॉल खिलाड़ी का नाम बताएं , जिनपर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है ?
A. अमज्योत सिंह
B. सतनाम सिंह भामरा
C. अमृतपाल सिंह
D. विशेष भृगुवंशी
Q12. भारत के पहले ' जेंडर डेटा हब ' की स्थापना के लिए किस राज्य ने संयुक्त राष्ट्र महिला संगठन ( UN Women ) के साथ समझौता किया है ?
A. महाराष्ट्र
B. केरल
C. तमिलनाडू
D. आन्ध्र प्रदेश
Join Our Telegram Channel For Study Material and Pdf