Daily current affairs in hindi 13 june 2020
Daily current affairs in hindi 13 june 2020
• विश्व प्रत्यायन दिवस (World Accreditation Day) जिस दिन मनाया जाता है-9 जून
• हाल ही में जिस देश ने कच्चे तेल (Crude Oil) के निर्यात के लिये कीमतों में कम-से-कम बीते दो दशकों में सर्वाधिक वृद्धि की है- सऊदी अरब
• हाल ही में जिस भारतीयों को ‘नासा विशिष्ट लोक सेवा पदक’ से सम्मानित किया गया है- रंजीत कुमार
• हाल ही में जिस संस्थान ने कोविड-19 के लिए एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित परीक्षण किट विकसित की है- आईआईटी हैदराबाद
• उत्तराखंड के जिस जिले में राज्य का सबसे बड़ा जैव विविधता पार्क खोला गया है- हल्द्वानी
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कोरोना के कारण शनिवार,रविवार एवं सार्वजनिक छुट्टी वाले दिन लोगों के घर से निकलने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है- पंजाब
• विश्व बाल श्रम निषेध दिवस जिस दिन मनाया जाता है-12 जून
• वह राज्य सरकार जिसने अगले छह महीनों में दस लाख रोजगार उपलब्धव कराने की कार्य योजना तैयार की है- उत्तर प्रदेश
• महिंद्रा फाइनेंस के साथ जिसने वाहन ऋण उपलब्ध कराने का समझौता किया है- मारुती सुजुकी
• हाल ही में जिस राज्य के मंत्रिमंडल ने गौ-वध निरोधक (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को मंज़ूरी दे दी है- उत्तर प्रदेश
Daily current affairs gk question answer in hindi 13 june 2020
Q1- हाल ही में World Day Against Child Labour कब मनाया गया है ?A ) 6 जून
B ) 7 जून
C ) 8 जून
D ) 12 जून
Q2- हाल ही में " मैडल ऑफ द आर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया " से किसे सम्मानित किया जाएगा ?
A ) शोभा शेखर
B ) किरण मजूमदार शॉ
C ) जावेद अख्तर
D ) पायल जांगिड़
Q3- हाल ही में रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2021-2022 में भारत की जीडीपी ग्रोथ कितनी रहने का अनुमान लगाया है ?
A ) 6.5 प्रतिशत
B ) 9.5 प्रतिशत
C ) 7.2 प्रतिशत
D ) 3.2 प्रतिशत
Q4- हाल ही में किस राज्य सरकार ने कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
A ) तमिलनाडु
B ) दिल्ली
C ) कर्नाटक
D ) उत्तरप्रदेश
Q5- हाल ही में किस राज्य मे " पंचवटी योजना " का शुभारंभ किया गया हैं ?
A ) उत्तराखण्ड
B ) मध्य प्रदेश
C ) उत्तरप्रदेश
D ) हिमाचल प्रदेश
Q6- हाल ही में गुजरात के जंगलो में पाए जाने वाले एशियाई शेरों की संख्या बढ़कर कितनी हो गयी है ?
A ) 720
B ) 625
C ) 674
D ) 900
Q7- हाल ही में किस देश ने कोरोना संक्रमित लोगों के इलाज के लिए प्लाज्मा की ऑनलाइन उपलब्धता शुरू की है।
A ) बांग्लादेश
B ) नेपाल
C ) चीन
D ) पाकिस्तान
Q8- हाल ही में किस भारतीय - अमेरिकी मृदा वैज्ञानिक ने प्रतिष्ठित विश्व खाद्य पुरस्कार 2020 जीता है ?
A ) डॉ . एमएस स्वामीनाथन
B ) डॉ . रतन लाल
C ) डॉ . हर्षवर्धन
D ) इनमे से कोई नहीं
Q9- हाल ही में जाने - माने कन्नड़ अभिनेता का निधन हुआ है , इनका नाम क्या था ?
A ) चिरंजीवी सरजा
B ) प्रीतम सिंह
C ) पियरे कुरुनजीजा
D ) जगेश मुकाती
Q10- हाल ही में IFL फाइनेंस ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया है ?
A ) विराट कोहली
B ) ऋषभ पंत
C ) रोहित शर्मा
D ) जसप्रीत बुमराह