26 May 2021 Current Affairs In Hindi : Daily Current Affairs GK Questions NTPC, UPSC
नमस्कार दोस्तों ! इस पोस्ट में 26 May 2021 के Important Today Current Affairs Gk शामिल हैं। 26 May 2021 Current Affairs' भारत और विदेश से संबंधित महत्वपूर्ण Current Affairs हिंदी में प्रकाशित किये गए है।
इसे भी पढ़े - 25 may current affairs
26 May 2021 Current Affairs In Hindi : GK Current Affairs today Hindi
Q1. किस राज्य ने हाल ही में ग्रामीण क्षेत्रों में हल्के और मध्यम लक्षणों वाले कोविड-19 रोगियों के लिए "संजीवनी परियोजना" शुरू की है?
A. अरुणाचल प्रदेश
B. हरियाणा
C. गोवा
D. तमिलनाडू
A. अरुणाचल प्रदेश
B. हरियाणा
C. गोवा
D. तमिलनाडू
Q2. केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने किस प्रकार के विद्युत संयंत्रों में ' बायोमास के उपयोग पर राष्ट्रीय मिशन ' ( National Mission on Use of Biomass ) स्थापित करने की घोषणा की है ?
A. कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्रों में
B. परमाणु ऊर्जा विद्युत संयंत्रों में
C. जल विद्युत ऊर्जा संयंत्रों में
D. उपर्युक्त सभी
Q3. अमेरिका के किस 50 वर्षीय गोल्फर ने सबसे अधिक उम्र में पीजीए चैंपियनशिप जीतने का रिकॉर्ड बनाया है ?
A. लुईस ओस्तुइजेन
B. ब्रूक्स कोएपका
C. जूलियस बोरोस
D. फिल मिकेलसन
Q4. पुरुष एकल वर्ग में टेनिस टूर्नामेंट " ल्यों ओपन 2021 " ( Lyon Open ) का खिताब किसने जीता है ?
A. स्टेफानोस सितसिपास
B. कैमरून नोरी
C. जॉन पैट्रिक स्मिथ
D. मैथ्यू एब्डेन
Q5. एजेंट विनोद, हम साथ साथ हैं और हम आपके हैं कौन जैसी फिल्मों में संगीत देने वाले किस संगीत निर्देशक का हाल ही में निधन हो गया?
A. रामलक्ष्मण
B. श्रीकुमार बनर्जी
C. जतिन
D. विजू शाह
Q6. भारत जैव विविधता पुरस्कारों के तहत 'पालतू प्रजातियों के संरक्षण' की श्रेणी में "इंडिया बायोडायवर्सिटी अवार्ड 2021" से किसे सम्मानित किया गया है?
A. रूपोह जिग्गी
B. आरिफ रजा
C. वेंजन मेण्टु
D. शाजी एन.एम.
Q7. ऑकसफोर्ड यूनिवर्सिटी की किस भारतीय मूल की छात्रा को 2021-22 के लिए ऑक्सफोर्ड छात्र संघ का अध्यक्ष चुना गया है ?
A. अनु नेपाली
B. अनन्या शर्मा
C. अन्वी भूटानी
D. अवनी खांजी
Q8. कोविड महामारी के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने प्रत्येक ट्रांसजेंडर व्यक्ति को तत्काल कितने रुपये की सहायता देने की घोषणा की है?
A. 1,500 रूपये
B. 5,000 रूपये
C. 7,000 रूपये
D. 8,500 रूपये
Q9. भारत और इज़राइल ने हाल ही में कृषि में सहयोग के लिए कितने वर्षीय कार्य योजना पर हस्ताक्षर किए हैं?
A. दो साल
B. तीन साल
C. पांच साल
D. चार साल
Q10. हाल ही में NASA ने किस वर्ष के अंत तक चंद्रमा पर पहला मोबाइल रोबोट "वोलेटाइल इन्वेस्टिगेटिंग पोलर एक्सप्लोरेशन रोवर" (VIPER) भेजने की घोषणा की है?
A. 2024
B. 2023
C. 2025
D. 2030
Q11. 1973 में हाइब्रिड चावल की नस्ल विकसित करने वाले किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक का हाल में निधन हो गया ?
A. रामपाल नारायण
C. शंकुल भाई
D. पाटिल रेमजे फर्नाडिस
D. युआन लोंगपिंग
Q12. RBI ने हाल ही में अपने अधिशेष रकम ( Surplus ) में से कितना करोड़ केंद्र सरकार को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है ?
A. 39,122 करोड़ रुपये
B. 43,542 करोड़ रुपये
C. 99,122 करोड़ रुपये
D. 83,481 करोड़ रुपये
इन्हें भी पढ़े
अगर आप Daily Current Affair Hindi GK Question को download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel @hindigkonline को join कर सकते है। यहाँ पर Daily Test and weekly Current Affairs post किये जाते है।