17 March 2021 Current Affairs In Hindi : Daily Current Affairs Hindi GK Questions
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब, आज 17 march 2021 है, और 17 March 2021 तक के जितने भी महत्वपूर्ण current affairs gk question बन सकते हैं, कवर करने की कोशिश की गई है।
Current affairs hindi gk question परीक्षाओं के ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। आप इन प्रश्नों के साथ अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
17 March 2021 Current Affairs in hindi : GK Current Affairs today Hindi
Q1. 15 मार्च 2021 को अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के महानिदेशक के रूप में किसने पदभार संभाला?
A. राव इन्द्रजीत साह
B. अनील देशमुख
C. अजय माथुर
D. गोविंद माथूर
A. राव इन्द्रजीत साह
B. अनील देशमुख
C. अजय माथुर
D. गोविंद माथूर
Q2. प्रसिद्ध चित्रकार और किस पुरस्कार के विजेता लक्ष्मण पाई का हाल ही में 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया?
A. पद्म श्री
B. पद्म भूषण
C. पद्म विभूषण
D. उपर्युक्त A और B
Q3. केन्द्र सरकार ने हाल ही में कोविड -19 के कारण पत्रकारों की मृत्यु पर कितने लाख रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है ?
A. 7 लाख रुपये
B. 5 लाख रुपये
C. 8 लाख रुपये
D. 9 लाख रुपये
Q4. 24 वें " नदियों के लिए अंतरराष्ट्रीय कार्य दिवस 2021 " ( International Day of Action for Rivers ) का विषय क्या है ?
A. Right of Water
B. Rights of Rivers
C. Women , Water , and Climate Change
D. Rights of Earth
Q5. पश्चिम बंगाल में विधान सभा सीट की कुल संख्या कितनी है ?
A. 290
B. 294
C. 283
D. इनमें से कोई नहीं
Q6. भारत का दूसरा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता देश कौन बना है ?
A. अमेरिका
B. इराक
C. सऊदी अरब
D. ईरान
Q7. सिपरी की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 2016-20 के बीच हथियारों के आयात में दुनिया में भारत का कितना प्रतिशत हिस्सा है?
A. 5.9 प्रतिशत
B. 7.1 प्रतिशत
C. 9.5 प्रतिशत
D. 6.5 प्रतिशत
Q8. इंटर पार्लियामेंट्री यूनियन ( IPU ) के अध्यक्ष कौन हैं जिन्होंने 16 मार्च 2021 को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संसद सदस्यों को संबोधित किया ?
A. एनरिको पोकेचो
B. एंडी सोर्को
C. दुतेर्ते पचेको
D. इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक संबंधों पर भारतीय अनुसंधान परिषद (ICRIER) के निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?
A. जीवन राय
B. संतोष कुमार
C. रजत कथुरियर
D. दीपक मिश्रा
Q10. निम्नलिखित में 'नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट' (NIFTEM) को सुर्खियों में देखा गया, यह संस्थान कहां स्थित है?
A. जोधपुर
B. कुंडली
C. तेजपुर
D. नागौर
Q11. निम्नलिखित में " राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस " ( National Vaccination Day ) कब मनाया गया ?
A. 14 मार्च
B. 15 मार्च
C. 16 मार्च
D. 17 मार्च
इसे भी देखें -
अगर आप Daily Current Affair Hindi GK Question को download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Channel @hindigkonline को join कर सकते है। यहाँ पर Daily Test and weekly Current Affairs post किये जाते है।